NVS – नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति NVS की ओर से सत्र 2023-24 में दाखिले को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी  कर दिया है। इसके साथ ही एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो विद्यार्थी छठी क्लास में दाखिला लेना चाहते हैं वो एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Jawahar Navodaya Vidyalaya Samiti has released the schedule for the entrance examination for admission in the session 2023-24. Along with this, the process of registration for admission has also started. Students who want to take admission in class 6th can apply online on the official website of NVS.

अंतिम तिथि 31 जनवरी है। किसी भी सरकारी या सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले अभ्यर्थी जिनकी जन्मतिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच हो आवेदन के पात्र हैं। आवेदक उक्त विद्यालयों में पांचवीं में अध्ययनरत होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपलोड किए जाने वाले दस्तावेज में संस्था प्रधान की ओर से जारी प्रमाण-पत्र (विद्यालय में नामांकित व अध्ययनरत होने) के अलावा अभ्यर्थी एवं अभिभावक का हस्ताक्षर, एक फोटो तथा आधार नंबर/ आवासीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होगी। अभिभावक के मोबाइल नंबर से पंजीकरण तथा आवेदन किया जा सकेगा।

The last date is 31 January. Candidates studying in class V in any government or government recognized school whose date of birth is between 1 May 2011 to 30 April 2013 (both dates inclusive) are eligible to apply. The applicant should be studying in the fifth standard in the said schools.

NVS नवोदय विद्यालयों की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु

इस चयन प्रक्रिया में जिले में 75 प्रतिशत सीटें ग्रामीण अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होंगी। एससी और एसटी के लिए आरक्षण संबंधित जिले की जनसंख्या के अनुपात में दिया जाएगा। 27 प्रतिशत आरक्षण अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को मिलेगा जो केंद्रीय सूची के अनुसार होगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के जिन अभ्यर्थियों को केंद्रीय सूची में सम्मिलित नहीं किया गया है वे सामान्य अभ्यर्थी के रूप में आवेदन कर सकेंगे। कुल सीटों की एक तिहाई सीटों पर लड़कियों का आरक्षण रहेगा। बता दें कि प्रत्येक विद्यालय में कक्षा छठी में अधिकतम 80 छात्रों को प्रवेश दिया जाता है।

In this selection process, 75 percent seats in the district will be reserved for rural candidates. Reservation for SC and ST will be given in proportion to the population of the concerned district. Other backward class candidates will get 27 percent reservation which will be according to the central list.

Other backward class candidates who have not been included in the central list will be able to apply as general candidates. One-third of the total seats will be reserved for girls. Explain that in each school a maximum of 80 students are admitted in class VI.

Important Links

Apply Online                   
Click Here
Visit Site                   
Click Here
Read Notification                 
Click Here
Visit Our Home Page                 
Click Here
Join Telegram                 
Click Here
NVS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *