Rajasthan Anuprati coaching Yojana 2022 check detail and Merit

Anuprati scheme commenced by Rajasthan Government in 2005. Rajasthan government encourage and provide economic help to poor but brilliant students belongs to the Schedule Caste (SC), Schedule Tribe (ST), Special Backward Class (SBC), Other Backward Class (OBC) and Below Poverty Line (BPL) families for the preparation and then selection in various exams such as Indian Civil Services, Rajasthan Civil Services, IIT, IIM, CPMT, NIT and Rajasthan Engineering and Medical etc.

Coaching Category under Mukhyamantri Anuprati coaching Yojana 2022

Civil service examination of UPSC

CLAT examination

RPSC RAS examination

Engineering and medical entrance examination

Reet examination

RSMSSB examination

Constable recruitment examination

RSMSSB patwari and senior assistant examination

राजस्‍थान अनुप्रति योजना 2022 पात्रता / योग्यता [Eligibility]

आवेदक राजस्‍थान का मूल निवासी होना चाहिए।

परिवार की वार्षिक आय 8.00 लाख (आठ लाख रुपये) से अधिक न हो।

आवेदक राजस्‍थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित राज्‍य एवं अधीनस्‍थ सेवा (संयुक्‍त प्रतियोगी) परीक्षा में पहले से ही राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं हो।

अभ्यर्थी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. (राज्‍य बी.पी.एल. सहित) परिवार का सदस्‍य हो।

अभ्‍यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण पास कर लिया हो अथवा प्रवेश परीक्षा उत्‍तीर्ण कर सूचीबद्ध शिक्षण संस्‍थाओं में प्रवेश ले चूका हो।

छात्र द्वारा राज्‍य के राजकीय इन्‍जीनियरिंग या मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 12वीं में 60 प्रतिशत अंक प्राइज़ किये हों।

राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना प्रोत्साहन राशि

विवरणराजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशिअखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि
(Prelims Exam) प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर25,000 रूपये65,000 रूपये
(Main Exam) मुख्‍य परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर20,000 रूपये30,000 रूपये
(Interview & DV) साक्षात्कार में उत्तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर (For Final Selection)5,000 रूपये5,000 रूपये
कुल प्रोत्साहन राशि50,000 रूपये1,00,000 रूपये

प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित RPMT/RPET परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद अभ्‍यर्थी को 10,000 रुपये प्रोत्‍साहन राशि के रूप में दी जाएगी। (Professional) प्रोफेशनल/तकनीकी (Technical Course) पाठ्यक्रमों में राष्‍ट्रीय स्‍तर (National Level) के शिक्षण संस्‍थानों (योजना में सूचीबद्ध संस्‍थाओं) जैसे IIT, IIM, AIIMS, NIT, NLU आदि की प्रवेश परीक्षा में पास होने तथा संस्‍थान में प्रवेश लेने के बाद अभ्‍यर्थी को 40,000 से 50,000 रूपये प्रोजेक्ट राशि के रूप में प्रदान की जाएगी।

Required Important Documents for Rajasthan Anuprati Coaching Yojna

आवेदक का आधार कार्ड

आवासीय प्रमाण पत्र (Residence Proof)

परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र (Income Proof Certificate)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate )

सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए बीपीएल प्रमाण पत्र (BPL Certificate )

मोबाइल नंबर, Email ID

लाभार्थी छात्र की पासपोर्ट साइज फोटो

लाभार्थियों के द्वारा विभिन्न चरणों की प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रमाण पत्र प्रोफेशनल/तकनीकी पाठ्यक्रमों में राष्‍ट्रीय स्‍तर के शिक्षण संस्‍थानों (योजना में सूचीबद्ध संस्‍थाओं) में प्रवेश पाने के लिए Entrance Exam पास करने एवं एजुकेशनल इंसीटूशन में एडमिशन लेने का प्रमाण पत्र।

How to Apply (राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन फॉर्म)

First register on SSO Portal Rajasthan

add adhar and Jan aadhar detail with your profile

link mobile no. and email i.d. with profile

now find sje(social justice department) application in apps

now apply for anuparti coaching yojna

Important Links

Official Website               
Click Here
SSO Rajasthan Registration                
Click Here
Guidelines               
Click Here
Advertisement for CM Anuprati Coaching Scheme                
Click Here
Visit Askjobalet Home Page               
Click Here
   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *