सरकारी नौकरी में बड़ी अड़चन बन सकती है यह छोटी गलतियां , कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ऐसा

सरकारी नौकरी की परीक्षा में हर साल लाखों विद्यार्थी बैठते हैं, मगर उनमे से कुछ ही विद्यार्थी सफल हो पाते हैं।  इसका मुख्य कारण शायद हर विद्यार्थी को पता होता है, तैयारी की कमी या मार्गदर्शन की कमी। 

लेकिन इन मुख्य कारणों के अलावा भी बहुत सी ऐसी छोटी छोटी गलतियां होती है जो की कहीं न कहीं जा कर विद्यार्थी के लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकती है।  जिन पर ध्यान दे कर विद्यार्थी अपने करियर व् विद्यार्थी जीवन में आने वाली किसी बड़ी समस्या से बच सकतें है।

Govt. Job mistakes,सरकारी नौकरी

Avoid these Mistake if you are a Govt. Job Aspirant

Mistake 1 : Documents and Certificates Update ना रखना

बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो की अपने personal Documents की तरफ ध्यान ही नहीं देते। जैसे की  जाति प्रमाण पत्र जैसे सर्टिफिकेट को एक निश्चित अवधि के पश्चात् अपडेट करवाना होता हैं।  किसी भी govt जॉब ,सरकारी नौकरी में या फिर किसी यूनिवर्सिटी आदि में एडमिशन के लिए आरक्षण के लिहाज से जाति प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता हैं। 

Also Read : Side income Ideas for Students in 2023 | पढाई के साथ ये पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाएं

लेकिन अधिकतर विद्यार्थी यह गलती करते हैं की वे एक बार जाति प्रमाण पत्र बनवाने के बाद दोबारा उसपे ध्यान ही नहीं देते।  ऐसे में सर्टिफिकेट expire हो जाता हैं।  जिसकी वजह से विद्यार्थी को किसी प्रकार के एडमिशन में , फार्म भरने में, नौकरी के लिए डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

  अत: विद्यार्थी को समय पर इस प्रकार के सर्टिफिकेट्स को अपडेट करवा कर रखना चाहिए।

12th ke baad govt job list : 12वीं के बाद Top Latest सरकारी नौकरी की लिस्ट

Mistake 2 : Difference in Names (नाम में असमानता )

अक्सर देखा जाता हैं की बहुत से विद्यार्थियों के एकेडेमिक डाक्यूमेंट्स में नाम, माता पिता के नाम  की स्पेलिंग या जन्म तिथि अलग होती हैं व उनके पहचान प्रपत्र जैसे आधार कार्ड आदि में अलग होती हैं।  ऐसे में कोई फार्म भरने के समय, किसी परीक्षा में आई डी वेरिफिकेशन के समय कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं। इसी तरह किसी भी प्रकार का फार्म भरते समय भी ध्यान रखें की उसमें आपकी बेसिक और पर्सनल डिटेल आपकी डाक्यूमेंट्स से मेल खाती हो।

Mistake 3 : फॉर्म भरते समय अपना व्यक्तिगत कांटेक्ट नंबर ना देना

कुछ विद्यार्थी अक्सर किसी भी प्रकार का फार्म भरते समय चाहे वह किसी सरकारी नौकरी के लिए हो या किसी एडमिशन के लिए, या फिर कोई व्यक्तिगत पहचान का डॉक्यूमेंट बनवाते समय उसमें अपना मोबाइल नंबर न देकर, अपने घर में किसी का नंबर डाल देते है।  जिसकी वजह से बाद में उन्हें किसी प्रकार का नोटिफिकेशन या OTP आदि प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Mistake 4 :अंतिम दिनाक को सरकारी नौकरी के फॉर्म भरना

अक्सर विद्यार्थी किसी सरकारी नौकरी के आवेदन की निर्धारित तिथि में फार्म भरने को टाल – मटोल करते रहतें है।  और ऐसे में जब अंतिम दिन बचता है तो अक्सर साइट पर लोड बढ़ जाने के कारण , सर्वर डाउन होने के कारण वें आवेदन करने से चूक जाते है। 

हमेशा किसी भी प्रकार का आवेदन करते समय अपने डाक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी ले कर जावे और अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना समय पर आवेदन करे।

Rajasthan Patwari Recruitment 2023: Filling 2998 Positions, Check Exam Details Here

Mistake 5 : परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड समय पर ना निकलवाना और इंस्ट्रक्शन को ना पढ़ना

अधिकतर विद्यार्थी परीक्षा के समय एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी ना निकलवाकर उसे मोबाइल में डाउनलोड करके रख लेते है यह सोच कर के हार्ड कॉपी को सेण्टर पर पहुंच कर आस पास की दूकान से निकलवा लेंगे।  ऐसे में वे कई बार न सिर्फ सेण्टर पर एडमिट कार्ड निकलवाने में परेशानी उठानी पड़ती है बल्कि एडमिट कार्ड पे दिए इंस्ट्रक्शन को ना पढ़ने के कारण भी बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

सरकारी नौकरी update के लिए Whatsapp Group जॉइन करें

लेकिन अक्सर इंस्ट्रक्शन को ना पढ़ने की वजह से बहुत से विद्यार्थी परीक्षा में बैठने से ही वंचित रह जाते हैं। 

ध्यान रखें की किसी भी परीक्षा में जाने के लिए उसके एडमिट कार्ड को दो दिन पहले ही प्रिंट निकलवा लेंवे और उसपे दिए इंस्ट्रक्शन को अच्छी तरह से पढ़ लेंवे ताकि परीक्षा केंद्र पर जा कर आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

Latest PTI Vacancy In Rajasthan

Mistake 6 : परीक्षा केंद्र पर समय पर ना पहुंचना

हर प्रकार की सरकारी नौकरी परीक्षा के एडमिट कार्ड पर इंस्ट्रक्शन में केंद्र पर पहुँचने का समय दिया होता है जो की परीक्षा शुरू होने के समय से अलग होता है।  एक निर्धारित समय अवधि के पश्चात् परीक्षा केंद्र में एंट्री बंद कर दी जाती है।  ऐसे में इंस्ट्रक्शन ना पढ़ने की वजह से बहुत सारे विद्यार्थी परीक्षा दे ही नहीं पाते है।

  परीक्षा केंद्र पर हमेशा दो घंटे पहले पहुँचने की कोशिश करें।  और अगर परीक्षा किसी दूर के शहर में है तो कोशिश करें की एक दिन पहले ही वहां पहुंच जाएँ और परीक्षा केंद्र का पता सुनिश्च्ति कर लेंवे। 

अगर आपको भी इनमे से किसी छोटी सी गलती (Mistake) की वजह से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा है तो निचे कमेंट करके बताएं। और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे के साथ शेयर करें।

लेटेस्ट जॉब, रिजल्ट, एडमिट कार्ड , सरकारी नौकरी आदि के नोटिफिकेशन के लिए हमारे homepage पर विजिट करें। धन्यवाद।

Click Here to Join Whatsapp Group for Latest Updates

Another Posts You May Read :

Side income Ideas for Students | Earn Money with Part Time Work 2023 | पढाई के साथ ये पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाएं

Vidya lakshmi portal education loan Procedure | How To Apply For Education Loan To Study Abroad 2023

How to Fill NCC Form 2023 | NCC Ka Form Kaise Bhare | Check Step By Step Process In Hindi & English

PM Wani Yojna : अब सबको मिलेगा मुफ़्त वाईफाई इंटरनेट | प्रधान मंत्री वाणी योजना 2023 की पूरी जानकारी यहां देखें

RPSC College PTI Recruitment 2023 Notification for 247 Vacancies Released

RPSC College Librarian Recruitment 2023: Filling 247 Positions in Rajasthan College Libraries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *